नगर पालिका परिषद सक्ती की आज बैठक आयोजित हुईं विकास कार्य की रूपरेखा बनाई गई


सक्ती 28 अक्टूबर।।आज नगर पालिका सभागार में नगर पालिका परिषद सक्ती की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल सीएमओ श्री संजय सिंह द्वारा किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव वरिष्ठ पार्षद ईश्वर लोधी रीना गेवाडीन सिद्धेश्वरी सिंह घनश्याम जायसवाल रामसंजीवन देवांगन गजेंद्र यादव रजनी अग्रवाल शकुन सोनी चांदनी सहिस रिक्की सेवक इंजीनियर नायक वैभव चौबे इब्राहिम खान रोहिणी शिवानी गुप्ता उपस्थित थे बैठक में नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई आगामी नवंबर माह में रोताही मेला लगाने की चर्चा हुई बैठक के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल द्वारा नगर पालिका के समस्त अधिकारियों अधिकारियों को दीपावली के शुभ अवसर पर साड़ी कपड़ा एवं मिठाई वितरण किया गया