आशा ही दुख और निराशा का कारण बन जाता है -भागवताचार्य राजेंद्र जी महाराज



सक्ती के सेठ कनीराम मांगेराम परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस नरसिंह अवतार, दक्ष यज्ञ प्रसंग का किया वर्णन
सक्ती । आशा ही दुख और निराशा का कारण बन जाता है । दक्ष पुत्री सती के मन में बड़ी आशा थी कि अपने मायके अर्थात पिता के घर में मेरा बहुत सम्मान होगा , किंतु दक्ष के मन में भगवान शिव के लिए विरोधाभास होने के कारण सती का भी सम्मान नहीं हो सका जिसके कारण सती अग्नि कुंड में कूद गई । और अपने प्राण त्याग ने पड़े । नीति की बात भी यही है कि कहीं जाने पर यदि मन में हर्ष और सम्मान के भाव नहीं दिखते तो ऐसे स्थान पर कभी भी नहीं जाना चाहिए भले ही वहां स्वर्ण की वर्षा क्यों ना होती हो, यह उद्गार सक्ती के हृदय स्थल हटरी चौक में फ़र्म कनीराम मांगेराम अग्रवाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस व्यासपीठ से आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने दक्ष यज्ञ प्रसंग का वर्णन करते हुए प्रकट किया ।
आचार्य ने श्रोताओं को बताया कि संसार मे किसी भी यज्ञ का उद्देश्य विश्व कल्याण ही होता है भले ही संकल्प किसी एक व्यक्ति का ही क्यों ना हो । यज्ञ और सनातन धर्म ही भगवान विष्णु का बल है, जिसे शत्रु भाव के कारण हिरण्यकश्यप नष्ट करना चाहता था , किंतु अपने अहंकार के कारण ही भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था । यज्ञ में कलश यात्रा करते हुए कलर्स शो को अपने सिर पर धारण करना सनातन धर्म को ही धारण करना है और ध्वज लेकर जय जयकार करना धर्म का जय करना है , धर्म हमेशा हमारी रक्षा करता है इसलिए हमारे गृहस्थ जीवन के सभी निर्णय भी धर्म पर ही आधारित होने चाहिए ।
आचार्य द्वारा कपिल अवतार की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया गया कि भगवान कपिल देव ने अपनी माता देवहूति को तत्व ज्ञान का उपदेश एवं सत्संग की महिमा को बताया और कहा कि संसार में मैं और मेरा यही दोनों मुंह के कारण हैं जब तक मनुष्य का मन इस संसार में फंसा हुआ रहता है तब तक वह संसार से बंधते जाता है और जिस दिन यही मन भगवान में अनुरक्त होता है तो उसके लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं , सबका कारण हमारा मन ही है इसलिए आस्थावान बने रहकर मन को भगवान पर ही लगाएं । भागवत में केवल भगवान की ही नहीं बल्कि उनके प्रिय भक्तों की भी कथा है जिसे श्रवण कर हम अपने जीवन की व्यथा दूर अवश्य ही नहीं । तृतीय दिवस की कथा का आनंद नगर एवं आसपास के ग्रामों के अनेक श्रोताओं को प्राप्त हुआ । प्रतिदिन मधुर संगीत के साथ संकीर्तन एवं दिव्य झांकियों का दर्शन लाभ सभी श्रोताओं को प्राप्त हो रहा है ।