सक्ती
सक्ती प्रेस क्लब सक्ती एवं श्री जन सेवा समिति सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में 25 अगस्त को कोरोना का निशुल्क बूस्टर डोज लगवाने का किया गया आयोजन

कोरोना का निःशुल्क बूस्टर डोज शिविर, 25 अगस्त को हटरी धर्मशाला सक्ती में
सक्ती । सक्ती प्रेस क्लब सक्ती एवं श्री जन सेवा समिति सक्ती के द्वारा द्वारा दिनांक- 25 अगस्त 2022 दिन- गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 04 बजे तक हटरी धर्मशाला में कोरोना के बूस्टर डोज निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें क्लब के सदस्यों ने सभी से आग्रह है कि ऐसे सभी हितग्राही जिन्होंने कोरोना के 2 टीके लगवा लिए हैं,वे सभी अधिक से अधिक संख्या में बूस्टर डोज लगवाने हेतु हटरी धर्मशाला पहुंचे एवं इसकी जानकारी अन्य लोगों को भी अवश्य दें ।