सक्ती
ग्राम पंचायत सोंठी मे किया गया महावृक्षारोपण कार्यक्रम

सोंठी – महावृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-17 से 2024- 25 तक पूर्ण आवासों के आंगन में लगाया गया जिसमे उपस्थित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार जनपद सदस्य मोंगरा अनिल डेंसिल सरपंच राखी अशोक यादव उप सरपंच मुकेश डेंसिल पंच राम अवतार साहू पंच मुन्नी मुकेश्वरी केवट रमशीला श्रीवास आरती मानिक नंदनी पटेल एवं ग्राम कोटवार कवल दास महंत ग्राम सचिव रामनारायण सिदार ग्रामवासी के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम महावृक्षरोपण का आयोजन किया गया।