सक्ती

हटरी धर्मशाला में प्रारंभ हुई  पंडित मुकेश शास्त्री जी की श्रीमद् भागवत कथा

सक्ती – शहर की हटरी धर्मशाला में 5 सितंबर से धर्म प्रेमियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन प्रारंभ किया गया, इस अवसर पर जहां पूजा- अर्चना के साथ यह श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई तो वहीं व्यास पीठ पर विद्वान पंडित मुकेश शास्त्री जी अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान करा रहे हैं, प्रथम दिवस जहां काफी संख्या में श्रद्धालु धर्म प्रेमी माताएं, बहने एवं नागरिकों ने इस कथा का श्रवण किया तो वहीं पंडित जी श्रीमद् भागवत कथा के प्रत्येक प्रसंग पर विस्तार पूर्वक कथा रसपान करा रहे हैं
वहीं इस पूरे आयोजन को  शहर के धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा करवाया जा रहा है,तथा प्रतिदिन प्रसाद का विवरण होगा एवं विभिन्न प्रसंगों पर झांकियां भी निकली जाएगी, आयोजक धर्म प्रेमियों ने सभी श्रद्धालु भक्त जनों को सह परिवार इस श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है, यह श्रीमद् भागवत कथा 11 सितंबर तक प्रतिदिन नियमित रूप से चलेगी तथा इस कथा के आयोजन को सफल बनाने में मोहल्ले वासी जुटे हुए हैं,तो वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग भी कर रहे हैं।