बहुजन समाज पार्टी जिला ईकाई सक्ती के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न

बसपा सक्ती जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र लहरे को बनाया गया है
सक्ती – बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई सक्ती के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय कोआर्डिनेशन प्रदेश प्रभारी मनीष आनंद एवं श्याम टण्डन प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. की उपस्थिति में बहुजन समाज पार्टी ने सक्ती जिले में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को नए सिरे से विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओ को नई जिम्मेदारी देते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभा कर बसपा के सांसद बनाने के लिए मेहनत करने की जवाबदारी सौंपी गयी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी श्याम टण्डन ने बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ाने का नया फार्मूला तैयार किया इसके साथ ही साथ राज्य व केंद्र सरकार की जन विरोधी एवं किसान विरोधी नीति का उजागर कर जन जन तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओ को आवाह्न किया। देशभर में दलित पिछड़ों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार तथा महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के लिए वर्तमान सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करके बहन कुमारी मायावती को इस देश का प्रधानमंत्री बनाने और बसपा की सरकार बनाने के लिए देशभर के मतदाताओं एवं युवाओं से अपील किए हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मनीष आनंद साहब ने केंद्र की सरकार को पत्थर की सरकार बताया उन्होंने कहा की केंद्र सरकार देश की युवाओं के साथ धोखा विश्वास घात एवं छलावा कर रही है। देश की सरकार संस्थाओं को सरकार अपने चहेतों को औने पौने दामो में बेच रही है। ऐसी तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीब जनता एवं देशवासियों का सही मायने में भला कर सकता है। बसपा जिलाध्यक्ष जी.आर.बंजारे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जो दिनांक 28/02/2024 को जिला मुख्यालय सक्ती में रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि मनीष आनन्द केन्द्रीय कोआर्डिनेशन एवं प्रदेश प्रभारी छग विशिष्ट अतिथि श्याम टंडन प्रदेश अध्यक्ष छग,लालसाय खुंटे पुर्व विधायक मालखरौदा,रोहित डहरिया, मनहरणलाल मनहर जिला प्रभारी,जी आर बंजारे जिलाध्यक्ष सक्ती,भगवान् दास किशोर, बी आर खुंटे,जयनारायण किशोर, भागवत जायसवाल, खीक राम बरेठ, रामकुमार चंद्रा, संजीव भारद्वाज, रामकुमार कुर्रे, विधानसभा अध्यक्ष,फेकुराम बर्मन, विधानसभा अध्यक्ष अरुण महिलांगे, विधानसभा अध्यक्ष, टी आर बर्मन,श्यामलाल जांगड़े,परदेश पलांगे,घनश्याम कुर्रे, गौतम, अर्जुन बौद्ध,प्रदुमन लहरे, प्रमोद लहरे,सुरज महिलांगे,बसंत खांडे, राजेश बंजारे,सुखसागर,सोनाऊ कुर्रे जी,सतपाल चतुर्रे,प्रशांत भारती सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं पहली बार प्रदेश अध्यक्ष महोदय के आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष महोदय का बहुत ही गर्म जोशी के साथ स्वागत सम्मान किया गया जिससे कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखा गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता जी.आर.बंजारे जिलाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में किया गया। बहुजन समाज पार्टी ने सक्ती जिले में नए पदभार की जिम्मेदारी सौंपी है वह इस प्रकार है -बहुजन समाज पार्टी जिला ईकाई सक्ती की नई
जिला कमिटी में निम्नांकित साथियों को सम्मान पुर्वक जिम्मेदारी दी गई जिसमें मनीष आनन्द केन्द्रीय कोआर्डिनेशन एवं प्रदेश प्रभारी व श्याम टंडन -प्रदेश अध्यक्ष, रोहित डहरिया -जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में नियुक्त किया गया जिसमें भागवत जायसवाल को जिला प्रभारी -सक्ती, संजय धार्या -जिला प्रभारी सक्ती, श्याम लाल जांगड़े -जिला महासचिव, टी आर बर्मन-जिला सचिव , जी डी प्रधान-जिला सचिव, इंजि-विजय कुमार केसी -जिला कोषाध्यक्ष ,परदेश पलांगे -जिला BVF,भुपेन्द्र लहरे -जिला मीडिया प्रभारी विधानसभा जैजैपुर – प्रकाश श्रीवास वि.सभा उपाध्यक्ष,अर्जुन बौद्ध -वि-सभा BVF , विधानसभा चंद्रपुर, हीरा देवी सांडे वि.सभा प्रभारी,बिहारी लाल भारद्वाज वि.सभा प्रभारी विधानसभा सक्ती, सहदेव प्रधान वि.सभा प्रभारी,प्रदुमन लहरे जी वि.सभा सचिव,अमन सुर्यवंशी वि.सभा BVF इस तरह बहुजन समाज पार्टी ने कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है।