सक्ती

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

जनदर्शन में कुल 29 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती ‌। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कलेक्टोरेट कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जनदर्शन में आज कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आज जनदर्शन में सक्ती विकासखंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहगांव के आश्रित ग्राम घोघरा वन निवासी जगेश्वर केवट ने अपनी पत्नि स्व.श्रीमति कचराबाई केवट की मृत्यु कार दुर्घटना में हो गई है जिसकी पंजाब नेशनल बैंक शाखा सक्ती में खाता चालू था जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा चालू था विगत वर्ष फरवरी माह में मेरे द्वारा पंजाब नेशनल
बैंक सक्ती में क्लेम किया गया है जिसमे एक वर्ष होने के है आज पर्यन्त तक मुझे वह बीमित राशि नहीं मिला है मुझे बार बार हर 15 दिन में आकर अपना अकाउन्ट चेक करते रहना कहकर झुठा दिलासा दिया जाता है और वापस भेज दिया जाता है। मै एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति हुँ मेरा एक पुत्र है जो अपने जीवन यापन के लिए बाहर रहता है मैं अकेला व्यक्ति बार बार बैंक जाकर परेशान हो चुका हूँ। जिसका आवदेन लेकर आज जनदर्शन में पहुंचा हुआ था। जिस पर कलेक्टर ने बैंक मैनेजर को तुरन्त फोन कर त्वरित कार्रवाई कर उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए । इसी प्रकार जैजैपुर तहसील के धनसाय पिता पंचराम साहू ग्राम करही ने ग्राम करही रा.नि.मं. हसौद तहसील जैजैपुर पटवारी से ऑनलाइन राजस्व अभिलेख अपडेट कराने के संबंध में पहुंचे हुए थे, सम्मेलाल साहू पिता तुलाराम निवासी ग्राम पलाड़ी तहसील नया बाराद्वार ने ग्राम पलाड़ी कला तहसील नया बाराद्वार स्थित जमीन की हेरा फेरी कर दूसरे के नाम पर प.ह.न. पटवारी द्वारा दर्ज करने एवं आवेदक का नाम विलोपित करने के संबंध में, सवानमति साहू पति रोहित कुमार साहू मु.पोस्ट हसौद तहसील जैजैपुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा के छात्र अपने पुत्र को विद्यालय में रखने की अनुशंसा प्रदान कराने के संबंध में पहुंचे हुए थे, समस्त सहायक शिक्षक टी संवर्ग ने आज आश्रम शालाओं में पदस्थ सहायक शिक्षक टी संवर्ग का प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति करने के संबंध में पहुंचे हुए थे, दुखनी बाई चौहान पति चमार सिंह चौहान ग्राम भाटापारा पोरथा तहसील सक्ती ने आज बिजली बिल कनेक्शन प्रदान करने के संबंध में पहुंचे, श्रीमति सरिता चंद्रा/खेमलाल चंद्रा ग्राम नंदेली तहसील जैजैपुर ने शासकीय भूमि एवं निजी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले उमाशंकर खुटें एवं उसकी पत्नी के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे।
इसी प्रकार आज कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए, कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है।