आपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक तिरंगा यात्रा आज बिर्रा में निकाली गई

सक्ती – आपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक तिरंगा यात्रा आज बिर्रा में निकाली गई सभी जगह जगह स्वागत किया गया। पहलगाम में आंतकी हमला में निर्दौष हिन्दू के धर्म पूछकर निर्मम हत्या की गई जहां पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के नागरिक तिरंगा यात्रा लिए भारतीय सैनिकों ने अपने देश के लिए सरहद पर सैनिक अपनी ड्यूटी ईमानदारी से अपनी सेवा कर रहे हैं ऐसे जांबाज सैनिकों के लिए आपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आज बिर्रा में सरपंच श्रीमती पीलीबाई एकादशियां साहू सचिव रोहित पटेल पंच एकांश पटेल के अगुवाई में तिरंगा यात्रा नवीन ग्राम पंचायत से निकाली गई जहां बाजार मुख्य मार्ग चण्डी मंदिर बसस्टैण्ड से होते हुए शांति चौक घनवासागर दीवान मुहल्ला से ठाकूर देव मुहल्ला दाऊमुहल्ला से पुनः नवीन पंचायत भवन में पहुंची । जगह जगह तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया तथा सभी को पंचायत के तरफ से स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया ।तिरंगा यात्रा में शामिल सरपंच श्रीमती पीलीबाई साहू सचिव रोहित पटेल पंच एकांश पटेल अध्यक्ष निर्माण कार्य समिति पंच विमला चौहान मुरली मनोहर मार्कंडेय पीआर पी रश्मि कहार खगेश कर्ष मोनू यादव गंगा कश्यप प्रमिला कहार विमला कश्यप आशा साहू नंदनी कटकवार तीरीथ वैष्णव सोनकुंवर पटेल ममता पटेल पार्वती पटेल अनिता साहू क्रांति प्रभा कश्यप के अलावा मारी संख्या में शामिल थे।