अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता और सायकल रैली का होगा आयोजन
सक्ती – संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में सक्ती जिले के युवाओं तथा महिलाओं में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ाने एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से जिला मुख्यालय सक्ती के नंदेली भांठा मैदान में 08 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता (जैसे- खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, फुटबाल) तथा सायकल रैली का वृहद रुप से आयोजन सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा। जिल खेल अधिकारी हरी पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सक्ती के चारों विकासखंड के अधिक से अधिक युवा युवतियों को खेलों में सम्मिलित किया जाकर मुख्य धारा से जोडने हेतु प्रेरित किया जाएगा। सक्ती जिले के युवक युवतियों को शारीरिक एवं मानसिक दक्षता का विकास करने हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में अधिक से अधिक महिला प्रतिभागियों से शामिल होने का आग्रह किया गया है ।