डिक्की से 02 लाख रुपये चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

सक्ती । पुलिस थाना सक्ती के अंतर्गत मोटरसाइकिल की डिक्की से 02 लाख रुपये चोरी करने वाले आरोपी को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने सक्ती ने धारा 379,34 भादवि अप क 202 / 2021 दर्ज किया गया था तथा आरोपी- 1. सोनू नट उर्फ अर्जुन पिता शिव प्रसाद नट उम्म्र 31 साल साकिन झक्कडपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.) है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि को प्रार्थी कृष्ण चंद चंन्द्रा पिता मसतु लाल चंद्रा उम्र 60 साल साकिन बर्रा थाना जैजैपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.07.2021 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा सक्ती से दो लाख रूपये केसीसी का पैसा आहरण कर मोटर सायकल के डिक्की में रखकर अपने घर जा रहा था कि सिंघनसरा रेल्वे फाटक के पास दोपहर 03:40 बजे पंहुचा रेल्वे फाटक बंद होने से वंहा 15-20 मिनट करीब रूका था जब फाटक खुला तब स्टेशन पारा में सुरेश किराना भंडार दुकान के पास उधारी पैसा देने के लिए रूका देखा तो मोटर सायकल के डिक्की में रखा दो लाख रूपये नही था रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 202 / 2021 धारा 379,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया,प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सकती एम. आर. अहिरे द्वारा आरोपीयों की पतासाजी कर तत्काल गिर० करने के निर्देष प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (सक्ती) मो तस्लीम आरीफ के मार्गदर्शन में आरोपीयों की पतासाजी की जा रही थी पतासाजी के दौरान आरोपी सोनू नट उर्फ अर्जुन नट को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने जीजा संजय नट के साथ घटना कारीत करना स्वीकार किया जिसे आज दिनांक 002.05.2023 को गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि शंकरलाल साहू व आर जय कवंर व थाना स्टाफ का योगदान रहा।