सक्ती

नगर के मुख्य द्वार से विधायक व नेता प्रतिपक्ष तथा नगर पालिका अध्यक्ष की फोटो हटाना दुर्भावनापूर्ण और घोर निंदनीय : श्याम सुंदर अग्रवाल

कांग्रेसियों ने सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा-भाजपा ने की दुर्भावनापूर्ण ओछी राजनीति, करेगे कड़ा विरोध  


सक्ती – नगर पालिका द्वारा एक दिन पूर्व सक्ती नगर के मुख्य स्वागत द्वार पर लगी नेता प्रतिपक्ष व विधायक डॉ. चरणदास महंत व नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल की तस्वीर को हटा दिया गया। इससे आक्रोशित कांग्रेसियों ने इसे भाजपा की ओछी राजनीति करार देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर इसे भाजपा द्वारा की जा रही घृणित राजनीति बताते हुए इसकी घोर निंदा की और चेतावनी दी कि यदि जिले में इसी तरह की घटिया राजनीति की जाती रही तो कांग्रेसी आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
जानकारी के मुताबिक एक दिन पूर्व सक्तीनगर के मुख्य स्वागत द्वार पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत व नगर पालिका अध्यक्ष की तस्वीर को स्कीलिफ्ट मशीन के द्वारा नगर पालिका ने हटवा दिया। जानकारी मिलने पर क्षेत्र के कांग्रेसी आक्रोशित हो उठे और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में सीएमओ संजय सिंह के नाम इंजीनियर शैलेन्द्र पटेल को एक ज्ञापन सौंपकर भाजपाइयों द्वारा इस तरह से कराए जा रहे राजनीति व दुर्भावनापूर्ण कार्य की कड़ी शब्दों में भर्त्सना की और घोर निंदनीय बताया।
सीएमओ संजय सिंह के नाम सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि सक्ती सीमा के अन्तर्गत स्वागत द्वार में लगी नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत और नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल की फोटो हटा दी गई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह भाजपा की ओछी राजनीति का परिचायक है। पूर्व में भी यहाँ भाजपा के शासन काल मे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एव नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के साथ स्थानीय भाजपा विधायक डॉ खिलावन साहू की फ़ोटो लगी थी। वर्तमान में भाजपा जनता पार्टी द्वारा इस तरह की घटिया राजनीति की जा रही है। कलेक्टर के मौखिक आदेश पर फोटो को निकालना गलत है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कॉग्रेसजनों को आंदोलन के लिए बाध्य न किया जाए अन्यथा कानून व्यवस्था बिगडऩे पर समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महबूब खान, कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, पिंटु ठाकुर, गिरधर जायसवाल, उपस्थित थे।
इस संबंध में जब सीएमओ संजय सिंह से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने शहर से बाहर होने का हवाला देकर देर शाम तक इसकी जानकारी देने की बात कही लेकिन दोबारा उनसे संपर्क नहीं हो सका।