सक्ती

जनपद पंचायत सक्ती में स्वीप कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जनपद सीईओ श्रीमती प्रीति पवार ने भी कलश उठाकर कलश यात्रा का किया शुभारंभ

मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे नागरिक

सक्ती 10 अप्रैल 2024‌।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और स्वीप नोडल अधिकारी बी पी भारद्वाज के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप गतिविधि के तहत जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत असोंदा में कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सक्ती जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार तथा जनपद पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अन्नपूर्णा कसेर ने स्वयं भी सिर पर कलश उठाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। जिले में आयोजित हो रहे विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बड़ी संख्या में जिले के नागरिक जुड़ रहे है और मताधिकार के लिए जागरुक हो रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती प्रीति पवार से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत असोंदा में आयोजित कलश यात्रा में लगभग 700 महिलाए सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सक्ती सीईओ द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मतदान के संबंध में संबोधित करते हुए किया गया तथा आमजन को मतदान हेतु शपथ भी दिलाया गया। इसके पश्चात् कलश यात्रा का शुभारंभ माध्यमिक शाला प्रांगण से किया गयाl कलश यात्रा पुरे गाँव की गलियों से होते हुये पंचायत भवन प्रांगण में समापन किया गया। जहाँ कलश यात्रा में सम्मिलित हुये महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के समस्त करारोपण अधिकारी, जनपद पंचायत कर्मचारी, पंचायत सचिव, विभिन्न महिलाएं, युवतियाँ आदि शामिल हुए।