सक्ती
निधन – सतीश अग्रवाल

सक्ती – लच्छी राम सतीश कुमार ज्वेलर्स के संचालक सतीश अग्रवाल का 5-1-2024 शुक्रवार को निधन हो गया था। दिन शनिवार को सुबह 11:00 बजे उनके निवास स्थान झुलकदम रोड श्याम सदन के बगल से निकली। जिनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ती में किया गया। जिसमें परिजन रिश्तेदार सजातीय बंधुओं तथा शहर गणमान्य नागरिक अधिक संख्या में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की है ।