सक्ती

निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए स्थापित किया गया जिला स्तरीय 24×7 कंट्रोल रूम

दूरभाष क्रमांक 8103469317 पर की जा सकती है शिकायत

सक्ती 28 मार्च 2024 ‌। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला कलेक्टर कार्यालय सक्ती के कक्ष क्रमांक 15 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उक्त कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष का क्रमांक 8103469317 है। आम जनता सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में सभी प्रकार की जानकारी भी उक्त संपर्क नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।