सक्ती

आदान सहायता राशि वितरण समारोह कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा खाना पूर्ति किए जाने पर नाराज हो गए भाजपा के कार्यकर्ता

आदान सहायता राशि वितरण समारोह कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा खाना पूर्ति किए जाने पर नाराज हो गए भाजपा के कार्यकर्ता kshititech

कहा छत्तीसगढ़ सरकार और मोदी जी का नाम खराब न करे प्रशासन
शासन की योजना और मोदी की गारंटी अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए

मालखरौदा ‌। मालखरौदा में मोदी की गारंटी के तहत 12 मार्च को कृषक उन्नत योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि वितरण करने ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित था जो ब्लाक मुख्यालय के दशहरा मैदान मालखरौदा में समय सुबह 11:00 बजे से आयोजित था जहां विशाल पंडाल में सैकड़ों कुर्सियां लगी थी परंतु 50- 60 किसान मात्र ही उपस्थित थे और ना ही इस आयोजन के संबंध में किसानों को पता था जिसको देखकर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने मोदी की गारंटी वाली कार्यक्रम को खाना पूर्ति किए जाने और सरकार की योजनाओं को आम जनता तक सही ढंग से नही पहुंचाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का इस प्रकार से खाना पूर्ति करना व्यर्थ है जिससे समय और धन दोनों की हानि है, सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचने में प्रशासन सही प्रयास नहीं कर रही है।