सक्ती

देश में जातिगत जनगणना क्रांति लाना है – राहुल गांधी

राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उमड़ा कांग्रेस जनों का हुजुम

पूरे देश को चलाते हैं 90 आईएएस ऑफिसर

देश में जातिगत जनगणना क्रांति लाना है - राहुल गांधी kshititech

सक्ती । 11 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम में सक्ती पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने अग्रसेन चौक सक्ती में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जातिगत जनगणना तो मैं करवा कर रहूंगा, तथा मोदी सरकार जातिगत जनगणना नहीं करवाना चाहती, किंतु जातिगत जनगणना से सभी वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी भी स्पष्ट हो जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि आज मोदी सरकार अदाणी को फायदा पहुंचा रही है, तथा अदानी ने देशवासियों की जेब काटने का काम किया है, एवं मोदी सरकार की नोटबंदी, जीएसटी ने आम नागरिकों का जीना दूभर कर दिया है तो वहीं राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर अपने अनोखे अंदाज में दशकों में से सक्ती शहर के निवासी दीपक जनरल स्टोर के संचालक गुप्ता जी को बुलवाकर उनसे भी राय जानी, जिस पर गुप्ता जी ने भी कहा कि आज जीएसटी के कारण वे बेहद परेशान है तथा पूरा व्यापारी वर्ग परेशान है वहीं राहुल गांधी ने कहा कि आज मोदी की सरकार ने इस देश में आम नागरिकों के हितों को नजरअंदाज करते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, तथा आज देशवासी परेशान है एवं हमे इन सभी को एवम इन बातों को ध्यान में रखना है एवं लोकसभा के चुनाव में हमें अच्छी सरकार चुनना है।
वहीं राहुल गांधी के आगमन के दौरान जब वे सक्ती शहर की प्रवेश सीमा में पहुंचे तो जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती सहित जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस विधायकों एवं नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा वे राजापारा चौक से अग्रसेन चौक तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे एवं पूरे शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, तथा अग्रसेन चौक में लगभग आधे घंटे के अपने राजनीतिक भाषण में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के बारे में कुछ भी नहीं कहा तथा उन्होंने सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार पर ही अपना जमकर निशाना साधा, वहीं राहुल गांधी के आगमन के दौरान जहां कांग्रेस जन उत्साहित नजर आए तो वहीं सक्ती शहर के नंदेली भाटा चौक, राजापारा चौक,वैष्णो देवी मंदिर चौक,नारायण सागर रोड,अग्रसेन चौक, पुरैनापारा चौक, अस्पताल चौक, बुधवारी बाजार, कोरबा बस स्टैंड, फुलवारी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया
तथा राहुल गांधी कोरबा की ओर रवाना हो गए एवं उनके साथ प्रमुख रूप से स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट, जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू,एवम जिले के सभी विधायक मौजूद रहे तथा राहुल गांधी के आगमन को लेकर पुलिस व्यवस्था भी तगड़ी थी एवं राहुल गांधी की पदयात्रा एवं उनके यात्रा मार्ग में जगह-जगह आवागमन को सुरक्षा के लिहाज से रोक दिया गया था,साथ ही अग्रसेन चौक को भी आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया था पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सक्ती शहर के अग्रसेन चौक निवासी रामभरोस अग्रवाल के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात भी की राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती, सक्ती विधानसभा क्षेत्र के शहर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के भी सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा।