इस सप्ताह क्या कहते है आपके सितारे आइए जानते है ज्योतिषाचार्य पं. ब्रजेश मिश्रा से

29 जनवरी से 4 फरवरी तक साप्ताहिक राशिफल
गोचर = चंद्र _ सप्ताह के आरंभ में सिंह राशि में रहेंगे ,29 की रात्रि में कन्या राशि में ,1फरवरी को दोपहर में तुला राशि में 3 फरवरी को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे , सूर्य मकर राशि, मंगल, शुक्र धनु राशि में, बुध धनु में 1 फरवरी से मकर राशि में ,गुरु_ मेष राशि में । शनि _ कुंभ राशि में, राहु मीन, में केतु, कन्या राशि में संचरण करेंगे ।
मेष राशि (अ,च, चू, चे, ला, ली, लू, ले) मन लगाकर कार्य करें भाग्य आपका साथ देगा , अचानक धनागम योग, कानूनी मामलों में सावधानी से काम करने से सफलता मिलेगी , शत्रु परेशान कर सकते हैं ,माता के स्वास्थ्य में नरमी ,भाई बहनों से तनाव हो सकते हैं ,स्वार्थी न बनें अन्यथा नुकसान आपका ही होगा अपने सेहत का ध्यान रखें , रविवार सोमवार का दिन आपके लिए शुभ नहीं है अफवाहों पर ध्यान न दें 1,2,3,फरवरी शुभ है।
उपाय – शुभता के लिए दुर्गा जी को गुड़ का भोग लगाएं और आदित्य हृदय स्त्रोत् का पाठ करें ।
वृषभ राशि (वा, वी, वू, वे, वो, ई, ऊ, ए, ओ) इस सप्ताह आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है ,जीवन साथी का सहयोग मिलेगा , प्रेमियों के विवाह की योजना बन सकती है ,परिवार में सुख शांति रहेगी और माता का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है,भाग्य में नहीं कर्म पर विश्वास करें ,दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ,1,2,3,4 को सतर्क रहें बुधवार शुभ दिन है ।
उपाय – दूध और जल मिलाकर पीपल को अर्पित करें ,विष्णु भगवान की आराधना करे ।
मिथुन राशि (का, की, कू, के, को, घ, ङ, छ, ह )माता पिता का आशीष मिलेगा , व्यापार की नई योजना बना सकते हैं ,संतान की प्रगति से प्रसन्नता होगी शत्रु परेशान कर सकते हैं सामाजिक,धार्मिक और मांगलिक कार्य के अवसर मिलेंगे , मित्रों से मतभेद खत्म होंगे,आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव हो सकता है ,बुजुर्गो का सम्मान करें ,क्रोध न करें ,मंगलवार को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि बनता काम बिगड़ सकता है,बुधवार शुभ दिन है।
उपाय – सूर्य को अर्घ्य दें और द्वादशक्षर मंत्र का जप करें ।
कर्क राशि (डा, डी, डु, डे, डो, ही, हू, हे, हो) इस सप्ताह आप अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग करेंगे वाह्य मदद भी मिलेगी ,कुछ लोग आपकी नकल कर सकते हैं , स्वास्थ्य ठीक रहेगा ,जीवन साथी के सेहत को लेकर चिंता रहेगी ,स्वभाव उदार और विनम्र रहेगा ,इस सप्ताह भाग्य की मदद नहीं मिलेगी आपको अपने पुरुषार्थ पर विश्वास कर कार्य करना होगा ,अनचाहे विचार मन में आयेंगे, तनाव मुक्त रहने के लिए कुछ मनोरंजक साधन अपनाए ,शुभ दिन गुरुवार ,शुक्र शनि को विवाद से बचने का प्रयास करें ।
उपाय – काले कुत्ते को मीठा रोटी खिलाएं, गाय को हरा चारा दे , ॐ चंद्रशेखराय नमः का जप करें ।
सिंह राशि (टा, टी, टू, टे, मा, मी, मू, मे, मो) इस सप्ताह अपने ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करेंगे ,अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा , दाम्पत्य जीवन सुख मय रहेगा ,व्यापारी वर्ग को व्यापार वृद्धि और निवेश के अवसर मिलेंगे ,भाग्य साथ देगा ,दुश्मन काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं ,कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ,सोमवार शुभ दिन है मंगल, बुध को सतर्कता बरतें।
उपाय – गरीबों को चावल दान करें और ॐ नमः शिवाय का जप करें ।
कन्या राशि (प, पी, पू, पे, पो, ढो, ष, ण, ठ) अपने लक्ष्य के लिए आपका मन केंद्रित रहेगा ,पुराने निवेश से लाभ का योग ,कुछ बड़े निर्णय ले सकते है ,उत्तम भोजन और पारिवारिक सुख मिलेगा , कोई नई वस्तु क्रय कर सकते हैं या योजना बना सकते हैं ,पेट संबंधित रोग हो सकता है, शुभ दिन बुधवार ,शुक्रवार को जीवन साथी से विवाद की संभावना है ।
उपाय – गरीबों को गुड़ और गेहूं का दान दे और शिव चालीसा का रोज पाठ करें ।
तुला राशि (ता, ति, तू, ते, र, री, रू, रे, रो) इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में आपका दबदबा और मान सम्मान बढ़ेगा, पदोन्नति का योग ,आत्मविश्वास बढ़ेगा,विरोधी शांत रहेंगे, छात्रों की पढ़ाई अच्छी रहेगी,गलत रास्ते से धन लेने का प्रयास ना करें अन्यथा परेशानी आ सकती है ,पेट संबंधी रोग से पीड़ित हो सकते हैं,लापरवाही रिश्तों में तनाव ला सकता है आकस्मिक खर्च का योग है शुभ दिन शुक्रवार है मंगल बुध सावधानी बरतें।
उपाय – मंगलवार को हनुमान जी को गुड़ चना और मीठा पान अर्पित करें ।
वृश्चिक राशि (या, यि, यू, न, नी, नू, ने, नो, तो) सकारात्मक विचारों का अच्छा प्रभाव रहेगा,दोस्तो की मदद करने से आपकी इज्जत बढ़ेगी ,लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी ,छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है,भाई बहनों से रिश्ते में तनाव हो सकता है ,आपको या जीवन साथी को पेट में तकलीफ हो सकती है बुध की राशि परिवर्तन से यात्रा का योग बन सकती है,गुरु, शुक्र , शनि सतर्क रहें ,रवि वार दुर्घटना से बचें,तनाव और चिड़चिड़े पन से बचें । शनिवार बड़े आर्थिक लेनदेन से बचें ,
उपाय – नित्य हनुमान चालीसा का 3 पाठ करें काली चींटियों को शक्कर और काले तिल डालें ।
धनु राशि (भा, भि, भे, भू, य, यो, ध, फा, ढ) इस सप्ताह आपके सभी कार्य समय पर पूरे होंगे, घर में मेहमान का आगमन हो सकता है ,समाज में सम्मान मिलेगा ,स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे ,मित्रो की सलाह उपयोगी साबित होगी ,भोग विलास का आनंद लेंगे ,सोच विचार में ज्यादा समय न गवाएं ,भाग्य साथ नहीं दे रहा इसलिए दुर्घटनाओं के प्रति सावधान रहें , धनागम में कमी होगी जिससे चिंता बनी रहेगी ,मंगलवार शुभ दिन है।
उपाय – शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के 5 हनुमान चालीसा पाठ करें और एक नारियल जल में प्रवाहित करें ।
मकर राशि (जा, जी, भो, गा, गी, खी, खू, खे, खो) कार्य क्षेत्र में अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन आपके लिए लाभदायक है ,संतान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी अपनो के साथ संबंध अच्छा रहेगा,कार्यभार बढ़ेगा , नया वाहन लेने का योग बन रहा है, इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ,कर्ज में कमी होगी धनगम बना रहेगा, गुरु ,शुक्र शनि सतर्कता पूर्वक कार्य करें भाग्य आपका साथ देगा सोम को सावधानी बरतें ,जुआ सट्टा लॉटरी से दूर रहे , अनैतिक कार्य से बचें इन्फेक्शन के कारण गले, पेट में सूजन दर्द हो सकता है।
उपाय – राम रक्षा स्तोत्र या विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें और गौ माता की सेवा करें ।
कुंभ राशि (स, सी, सू, गू, गे, गो, से, सो, द) यह सप्ताह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा,अपनी योग्यता पर विश्वास करें अनलाइन व्यापार लाभदायक है, रुके कार्य पूर्ण होंगे मन में प्रसन्नता रहेगी ,कार्य पूर्ण करने में आलस्य न करे न ही टाले ,चोट चपेट की आशंका ,जल्दबाजी न करें हड़बड़ी में गड़बड़ी हो सकती है , मंगल,बुध परेशानियों से भरा हुआ है सावधानी बरतें सेहत ठीक रहेगा शुभ दिन शनिवार है ।
उपाय – विष्णु भगवान की आराधना करें ,शनि वार को गरीब, जरूरत मंद को अनाज और कपड़े का दान करें ।
मीन राशि (दे, दो, दी, दू, च, ची, थ, झ, ञ) इस सप्ताह आपका मनोबल ऊंचा रहेगा ,आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी ,कई कामों में मनोनुकूल परिणाम मिलेंगे ,धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी ,मित्रो से संबंध प्रगाढ़ होंगे, भाई बहनों से तनाव हो सकता है , स्वयं और जीवन साथी के स्वास्थ्य में नरमी रहेगी, सोम,मंगल,गुरु शुभ दिन है बाकी दिन थोड़ा सावधानी से काम करें, आपकी भावुकता और उदारता का लोग गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं ,गलत लोगो की संगत से बचें ।
उपाय – गाय को हल्दी गुड़ मिला कर रोटी खिलाएं द्वादशक्षर मंत्र का जप करें ।
अधिक जानकारी के लिए या कुंडली मिलान,कुंडली विश्लेषण , जन्म कुंडली बनवाने या किसी समस्या के समाधान के लिए ज्योतिषाचार्य पं. ब्रजेश मिश्रा ,मां दुर्गा ज्योतिष केंद्र सक्ती से संपर्क करें mob 9907966168 ,7000832190