सक्ती

कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत ने जेठा क्लस्टर की महिलाओं व सरवानी मे सरपंचों के साथ की बैठक

कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत ने जेठा क्लस्टर की महिलाओं व सरवानी मे सरपंचों के साथ की बैठक kshititech

सक्ती 7 नवम्बर ‌। कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत के द्वारा जेठा क्लस्टर की महिलाओं के साथ बैठक लेकर महिलाओं की समस्याओं से रूबरू हुए और सभी समूह की महिलाओं से कहा कि आप लोगों के द्वारा जो भी मांग है उसे चुनाव के बाद पूरा किया जाएगा वहीं ग्राम पंचायत सरवानी में जनपद पंचायत सक्ती के सरपंचों के साथ बैठक कर सरपंचों से चर्चा कर भेंट मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए इस अवसर पर सरपंचों ने कहा आपका विधायक बनते ही आपने जितना कार्य हम सरपंचों को दिया है इतना कार्य किसी विधायक के द्वारा नहीं दिया गया था और आपने जिला बनाकर हमारी बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया है हमें 45 किलोमीटर तय कर जांजगीर जाना पड़ता था अब हमारे सारे कार्य हो सक्ती में ही होंगे ऐसा कहते हुए सभी ने एकमत से कहा आपने हमारी परेशानियों को समझा है अब आपका रीण चुकाने का समय आ गया है और आने वाले 17 तारीख को समस्त सरपंच के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक मत से जीत कर आपको फिर से विधायक चुनेंगे जिस पर मंहत ने सभी सरपंचों को चुनाव जीतने के बाद सभी की समस्याओं को हल करने की बात कही तथा सभी सरपंचों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से अपील की इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनसंपर्क में शामिल थे।