सक्ती

नवीन अस्थाई जिला मुख्यालय को सक्ती में प्रारंभ नहीं किए जाने पर नगर रहा बंद ,प्रमुख मार्गों में लगाए गए काले झंडे एवं नागरिकों ने किया विरोध

नवीन अस्थाई जिला मुख्यालय को सक्ती में प्रारंभ नहीं किए जाने पर नगर रहा बंद ,प्रमुख मार्गों में लगाए गए काले झंडे एवं नागरिकों ने किया विरोध kshititech
नवीन अस्थाई जिला मुख्यालय को सक्ती में प्रारंभ नहीं किए जाने पर नगर रहा बंद ,प्रमुख मार्गों में लगाए गए काले झंडे एवं नागरिकों ने किया विरोध kshititech
नवीन अस्थाई जिला मुख्यालय को सक्ती में प्रारंभ नहीं किए जाने पर नगर रहा बंद ,प्रमुख मार्गों में लगाए गए काले झंडे एवं नागरिकों ने किया विरोध kshititech
नवीन अस्थाई जिला मुख्यालय को सक्ती में प्रारंभ नहीं किए जाने पर नगर रहा बंद ,प्रमुख मार्गों में लगाए गए काले झंडे एवं नागरिकों ने किया विरोध kshititech
नवीन अस्थाई जिला मुख्यालय को सक्ती में प्रारंभ नहीं किए जाने पर नगर रहा बंद ,प्रमुख मार्गों में लगाए गए काले झंडे एवं नागरिकों ने किया विरोध kshititech

सक्ती – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सक्ती को 15 अगस्त 2021 को नवीन जिले का दर्जा प्रदान करने के बाद सक्ती में ओएसडी की नियुक्ति कर जिला गठन के कार्य को शासन द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है, तथा विगत दिनों जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने नवीन सक्ती जिले के अस्थाई जिला कार्यालय को जेठा के सरकारी कॉलेज में प्रारंभ करने के आदेश जारी किए थे, कलेक्टर के आदेश जारी होने के बाद जहां शहर वासियों ने इस बात को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया कि जिला मुख्यालय का अस्थाई कार्यालय सक्ती शहर एवं शहर के आसपास के क्षेत्र में ही होना चाहिए,जिससे शहर वासियों एवं जिले के सभी चारों विकास खंडों के लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके तथा इस संदर्भ में सर्वदलीय मंच द्वारा जिला संघर्ष समिति के बैनर तले शहर में बैठकों का आयोजन कर 9 जून को शहर बंद का आह्वान किया गया था

जिसे देखते हुए प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने सुरक्षा व्यवस्था की तथा आज सुबह से ही नगर की जनता के द्वारा स्वयं अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा एवं विरोध प्रदर्शन किया

अग्रसेन चौक सक्ती में जिला संघर्ष समिति द्वारा काले झंडे भी लगाए गए हैं,तथा प्रमुख मार्गों के किनारे भी काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जबकि 8 जून को नवीन सक्ती जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना ने भी अपने सक्ती जिले के चारों विकास खंडों के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ जेठा के सरकारी कॉलेज में ही बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं,साथ ही प्रशासनिक तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि प्रशासन पूरी तरह से जेठा के ही कॉलेज में जिला कार्यालय प्रारंभ करने को अंतिम रूप दे चुका है, तथा जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर द्वारा 25 कर्मचारियों को प्रारंभिक चरण में नवीन सक्ती जिले के लिए नियुक्त करते हुए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

सक्ती शहर में बंद को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक एवं मालखरौदा तथा जैजैपुर विकास खंडों के भी संस्था के प्रतिनिधि बंद के समर्थन में सहयोग करते नजर आए ।