गांधी,शास्त्री जयंती पर ब्लाक मुख्यालय मालखरौदा में निकली स्वच्छता और गांधी जी शोभायात्रा


मालखरौदा । वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा द्वारा आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई, स्वच्छता ही सेवा के तहत कचरा मुक्त भारत का संकल्प लिए वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा के विद्यार्थियों का निकला जागरूकता रैली। जिसमें महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, सरोजनी नायडू, ज्योतिबा फुले व अनेक स्वतंत्रता सेनानीयों के प्रतिमूर्ति बन कर विद्यार्थी हाथ में झाडू,फावड़ा,व स्लोगन लिए नगर सफाई और स्वच्छता जागरण करने पूरे ब्लाक मुख्यालय में भ्रमण किए और ग्राम के प्रमुख स्थल पंचायत भवन के सामने, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,व मुख्यालय के हृदय स्थल वीरभांठा चौक में सफाई अभियान चलाए और लोगो को स्वच्छ भारत का संदेश दिए।
छात्रों द्वारा वीरभांठा चौक में सामूहिक रूप से गांधी विचार को आत्मसात करने अहिंसा और स्वच्छता का संकल्प लिए, जिसको विद्यालय के प्राचार्य बी. डी. मेहेर द्वारा वाचन कराया गया।
छात्रों के साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी टी.एस.जगत द्वारा भी सफाई अभियान में सहयोग कर श्रमदान किया गया, इस अवसर पर बीईओ श्री जगत द्वारा विद्यालय के बच्चों की सराहना करते हुए स्वयं गांधी विचार पर नारा लगाएं और छात्रों को शुभकामनाएं दिए।
छात्रों का शोभायात्रा वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय से मालखरौदा राजा पारा, ब्लाक कॉलोनी होते हुए वीरभांठा चौक तक रखा गया था जो काफी आकर्षक और प्रेरणादायी था। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में गांधी जी और शास्त्री जी पर कविता, भाषण, गीत, चित्रकला और मॉडल प्रदर्शन का आयोजन भी रखा गया था जिसमे छात्रों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति के साथ आकर्षक गांधी जी का चर्खा मॉडल बनाया गया था। कार्यक्रम में विद्यालय के पालकगण, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।