सक्ती

डभरा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्यापारी की कार में लगाई गई आग


पूरे मामले को लेकर व्यापारियों में देखा जा रहा भारी आक्रोश


सक्ती ‌। नवीन सक्ती जिले के डभरा विकासखंड के नगर पंचायत क्षेत्र डभरा के व्यापारी के घर के बाहर खड़ी वैगनआर कार में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई तथा पूरी घटना की जानकारी व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, एवं कार में आग लगाने की घटना के बाद नजदीक में ही व्यापारी की दुकान और घर भी स्थित है जहां कार का धुंवा एवं आग की लपटों से उनकी दुकान का सामान भी जल गया ।

घटना की सूचना पाकर तत्काल आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य किया गया एवं सीसीटीवी में कैद अज्ञात लोगों की करतूत को पुलिस थाना डभरा में पीड़ित व्यापारी द्वारा रिपोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाया गया है, किंतु डभरा के व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते आज पर्यंत तक उपरोक्त घटना के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, तथा डभरा के व्यापारियों ने 16 जुलाई को उपरोक्त मामले को लेकर धरना भी दिया तथा व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट रूप से यह कहा है कि उपरोक्त मामले के आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र की जाए, अन्यथा व्यापारी आंदोलन करेंगे ।