श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती में मंगलवार को सामूहिक महाआरती व पूजन में लीनेस परिवार ने लगाया भोग प्रसाद



सक्ती – श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती में मंगलवार को सामूहिक महाआरती व पूजन में लीनेस परिवार की बहनों ने हनुमान जी को भोग प्रसाद लगाया है इस अवसर पर कथा वाचक पंडित दिव्य आनंद तिवारी ऋषभ तीर्थ के कर कमलों से लोगों की उपस्थिति में इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया।आज महाआरती के पलों में पंडित दिव्य आनंद तिवारी ने लोगों को आशीर्वाद देते हुए आग्रह किया कि ऋषभ तीर्थ दमाऊ धारा की पवन धरा में 22 जुलाई से आयोजित श्री शिव महा पुराण की कथा में (आयोजक दिव्य भक्ति सुधा परिवार) शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। चित्रंजय पटेल ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति के संवर्धन हेतु सामूहिक महाआरती आयोजन से नगर में धर्म के प्रति आस्था बढ़ी है फलस्वरूप महाआरती के सामयिक आयोजन हर जगह आयोजित किया जावे जहां हर सनातनी हिंदू अपने देव देवालय में पहुंच सामूहिक प्रार्थना, आरती व पूजन में शामिल होकर हिंदु धर्म रक्षार्थ अपना योगदान सुनिश्चित करें।
आज महाआरती में दिव्य आनंद तिवारी, पंडित रविन्द्र, चितरंजय पटेल, नवल अग्रवाल, भरत पटेल, कवि वर्मा, पिंटू ठाकुर, कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल आदि गणमान्य लोगों ने शामिल होकर हनुमान लला की आरती एवम् हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
पश्चात लीनेस परिवार द्वारा महा प्रसाद ग्रहण कर प्रभु चरणों में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव ने पंचोपचार पद्धति से आरती पूजन कराया तो वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कोंडके मौर्य ने आग्रह किया गया कि आप प्रत्येक मंगलवार को शाम 7 बजे महाआरती में अधिकाधिक संख्या में महाआरती में शामिल होकर हिंदू संस्कृति व धर्म को सशक्त बनावें।