3 सूत्री मांगों को लेकर सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल 16 वें दिन भी जारी

सक्ती । छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी समितियों में कार्यरत प्रबंधक और कर्मचारी 1 जून से सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर चले जाने से सहकारी समितियों में कामकाज ठप हो गया है।अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल 16 वें दिन भी जारी है । जिले के अंतर्गत शक्ति, मालखरौदा, जैजैपुर ,डभरा, बाराद्वार हसौद ,छपोरा ,चंद्रपुर के सहकारी समिति के कर्मचारी हड़ताल पर जाने से जिले के हजारो किसान प्रभावित हो रहे है । जिसमें समिति द्वारा केसीसी वितरण, धान-बीज, वर्मी कम्पोस्ट और राशन वितरण जैसे जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे है। समिति कर्मचारियों ने बताया कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ की ओर से शासन-प्रशासन को पहले भी मांग पत्र सौंपा गया है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से इन मांगों पर विचार ही नहीं किया गया ।
सहकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि शासन- प्रशासन को अल्टीमेटम दिए थे पर कोई पहल ही नहीं हुई । हड़ताल पर जाने के पूर्व हमने काली पट्टी लगाकर विरोध करते हुए एक सप्ताह तक कार्य किया था, उसका भी कोई असर शासन-प्रशासन पर नहीं हुआ उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में प्रदेश में वर्तमान में 2058 सहकारी समितियों में लगभग 13000 कर्मचारी कार्यरत हैं ,सभी कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाए इसी प्रकार दूसरी मांग में वेतनमान सरकारी कर्मचारियों की भांति नियमित करते हुए हमें भी वेतनमान दिया जाए इसी प्रकार तीसरी मांग में सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए प्रदेश के कर्मचारियों को बैंक के रिक्त पदों पर संविलियन किया जावे ।
नियमितिकरण, वेतनमान सरकारी कर्मचारी के स्वरूप और बैंक मे सीधी भर्ती पर रोक लगाने की मांग, संघ द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है। लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। समितियों में तालाबंदी होने से बीज – खाद वितरण, सहित राशन दुकानों में खाद्यान्न को लेकर के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आज 16 जून शुक्रवार को भरी दोपहर में सुबह 10:00 से श्यम 5 तक कर्मचारियों द्वारा हड़ताल जारी है।
जिनमें चंद्रपुर से पितांबर निषाद ,सपोस से घनश्याम पटेल ,बारापिपर से भरोस पटेल, कलमा से केशव निषाद, मडवा से मनोज पटेल , दर्री से राजेंद्र साहू ,बघौद से हरिहर यादव ,अमलडीहा से मोहन पटेल,एवं समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर लिपिक विक्रेता चौकीदार कर्मचारी गण उपस्थित रहे इसी प्रकार हसौद से अशोक साहू, देवरघटा से देशमुख शुक्ला ,चिसदा से बुधराम यादव ,कैथा से हरप्रसाद कश्यप, एवं समस्त कर्मचारीगण हड़ताल पर डटे है ।सहकारी समिति के समस्त कर्मचारी प्रभारी संस्था प्रबंधक कंप्यूटर ऑपरेटर सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे हैं। बहरहाल विगत 1 जून से सहकारी समितियों के कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है खेती किसानी का समय भी अब नजदीक आ रहा है वही 16 वें दिन भी कर्मचारियों की मांगों को लेकर शासन प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई है ।