
महानदी पर निर्मित कलमा बैराज के सभी गेट 16 जून से खुले रहेंगे
सक्ती । जल संसाधन संभाग रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी अनुसार महानदी पर निर्मित कलमा बैराज के सभी गेट 16 जून 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक खुले रहेंगे। जिससे बाढ़ में बैराज के नीचे महानदी में जल बहाव की मात्रा अचानक अत्यधिक बढ़ सकती है। बैराज के ऊपर और नीचे महानदी में मछली पकडऩा, फसल लगाना एवं नहाना इत्यादि सख्त मना है। उक्त सूचना का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति किसी प्रकार की हानि होने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे।