सक्ती नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 06 में पार्षद द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान

बारिश मौसम को ध्यान रखते हुये की जा रही साफ-सफाई- रजनी संजय रामचंद्र
सक्ती । नगर पालिका क्षेत्र सक्ती के वार्ड क्रमांक- 06 गुरुद्वारा वार्ड में पार्षद श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र द्वारा शहर के गोपाल टॉकीज रोड एवं विभिन्न प्रमुख मार्गों पर बड़े नालों एवं नालियों की सफाई का 12 जून को विशेष वृहद सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर नगरपालिका की जे सी बी तथा सफाई अमले के सहयोग से बड़े नालों को सफाई करवाया तो वहीं आगामी बारिश मौसम को देखते हुए पानी निकासी की किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस दिशा में यह पहल की गई है
वहीं पार्षद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र का कहना था कि वार्ड क्रमांक-06 घना एवम रिहायशी इलाका है,तथा यहां काफी संख्या में छोटी- बड़ी नालियां है एवं नालियों की समय-समय पर बेहतर साफ- सफाई होने से लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा पार्षद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र ने कहा कि सक्ती नगर पालिका क्षेत्र का वार्ड क्रमांक- 06 स्वच्छता के मामले में काफी अग्रणी हैं, तथा यहां डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं वार्ड वासियों की जागरूकता से जहां एक स्वच्छ वार्ड के रूप में इसकी पहचान है
उल्लेखित हो कि नगर पालिका क्षेत्र सक्ती की वार्ड क्रमांक- 06 की पार्षद श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र द्वारा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए भी अपने पूरे वार्ड में पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है, तथा वार्ड वासियों को भले ही वाटर लेवल डाउन होने के कारण पानी की समस्या सामने आई है, किंतु इसके बावजूद पार्षद द्वारा नगरपालिका के सहयोग से लोगों को समय-समय पर पानी टैंकरों एवं विभिन्न पानी के बोर के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाने की सराहनीय पहल की गई है, तथा वार्ड क्रमांक- 06 के चारों दिशाओं में पानी के बोर से लोगों को समुचित पानी उपलब्ध हो रहा है।