सक्ती

संभागीय अग्रवाल महासभा का शपथ ग्रहण समारोह: नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सक्ती नगर से पदाधिकारी मनीष कथुरिया एवं शंकरलाल अग्रवाल को दिलाई शपथ


सक्ती – संभागीय अग्रवाल महासभा की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम आमसभा एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन रायगढ़ में किया गया। सर्व प्रथम महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष का शपथ होने के बाद अन्य सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने शपथ दिलाई। सक्ती नगर से पदाधिकारी संभागीय महासभा युवा समिति के अध्यक्ष मनीष कथुरिया, सक्ती जिला प्रमुख शंकरलाल कथुरिया ने भी अपने पद की शपथ ली।


इस अवसर पर बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि संभागीय अग्रवाल महासभा के कार्यों को हमें और अधिक सर्वव्यापी बनाना है। साथ ही महासभा की सदस्यता से प्रत्येक समाज बंधुओं को जोड़कर सदस्यता विस्तार की दिशा में भी कार्य करना है। शिक्षण समिति तथा चिकित्सा समिति सहित अन्य उप समितियों के माध्यम से भी हम सभी इस संगठन को लोगों तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर सक्ती नगर के स्व. धनपत राय एवं रामचंद्र अग्रवाल की स्मृति में गोविंद कथुरिया एवं संजय रामचंद्र ने समाज के जरूरतमंद परिवारों को समय-समय पर चिकित्सा कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता दी है। बैठक में जहां समाज के बंधुओं का उत्साह दिखा तो वही नवनियुक्त पदाधिकारियों की भी शत-प्रतिशत उपस्थिति देखी गई।


सक्ती अग्रवाल सभा के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, संजय रामचंद्र, मनीष कथुरिया, कन्हैया गोयल, रामअवतार अग्रवाल, अमर अग्रवाल शामिल हुए। संभागीय अग्रवाल महासभा के अंतर्गत सभी सभाओं से समाज बंधुओं एवं प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर इस बैठक में अपनी सहभागिता की तथा संभागीय अग्रवाल महासभा की अगली मासिक बैठक का आयोजन अमरकंटक में करने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सभी सभासदों ने संभागीय अग्रवाल महासभा की इस बैठक के आयोजन के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया गया।