19,20 एवं 21 अप्रैल को उर्जा नगरी कोरबा में होगा तीन दिवसीय निखिल जयंती अमृत महोत्सव साधना शिविर

10,000 साधक/ साधिकाओ का होगा जमावड़ा, निकलेगी भव्य शोभायात्रा निखिल परिवार छत्तीसगढ़ एवं कोरबा ने किया है आयोजन, सतगुरु नंदकिशोर श्रीमाली जी रहेंगे मौजूद

सद्गुरुदेव निखिलेश्वरानंद की दिव्य छाया में रामजानकी मंदिर बुधवारी बाजार से शिविर स्थल अमृत मैरिज पैलेस तक निकलेगी भव्य शोभायात्रा

सक्ती ‌। निखिल सेवा समिति छत्तीसगढ़ एवं कोरबा परिवार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद की दिव्य छत्रछाया में जोधपुर के सदगुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली की उपस्थिति में आगामी 19,20 एवं 21 अप्रैल को विविध कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर के अमृत पैलेस परिसर में आयोजित किया गया हसि, जिसमें दस हजार से भी अधिक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से साधक साधिकाओं के उक्त तीन दिवसीय निखिल जयंती अमृत महोत्सव साधना शिविर में भाग लेने की संभावना है
जहां नवागत लोगों को गुरु दीक्षा और पुराने साधक साधिकाओं को शक्तिपात दीक्षा के अतिरिक्त बच्चों को सरस्वती दीक्षा तथा अन्य विविध दीक्षायें शिविर स्थल पर 20 व 21 अप्रैल की अर्धरात्रि तक दी जाती रहेगी गुरु नंदकिशोर श्रीमाली जी के उपस्थिति में निखिल जयंती अमृत महोत्सव 21 अप्रैल को भजन गीत संगीत के साथ सद्गुरुदेव डॉ नारायण दत्त श्रीमाली जी के दिव्य छत्रछाया में धर्ममय व हर्षोल्लासमय माहौल में मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां शिविर स्थल में पूरी कर ली गई है, सिद्धाश्रम साधक परिवार के बताये अनुसार 19 अप्रैल की संध्या 7 बजे से बुधवारी बाजार के समीप स्थित रामजानकी मंदिर से सद्गुरुदेव जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसका रूट चार्ट मुख्य सड़क सीबीएससी चौक से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक के रास्ते शिविर स्थल अमृत पैलेस तक जायेगी उक्त अवसर पर साधक परिवार द्वारा शोभायात्रा व कलशयात्रा में अधिक से अधिक साधक साधिकाओं को गुरु चादर ओढ़ कर शरीक होने का आह्वान किया है।