रायपुरसक्ती

आज सक्ती में बहेंगी बाबा श्याम के भजनों की गंगा

खाटू श्याम से पधारेंगे बाबा श्याम के सेवक

भजन के क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तियां होंगी मौजूद शहर के मांगेराम मानस अग्रवाल परिवार का है आयोजन

छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी आएंगे श्याम प्रेमी

सक्ती ‌। शहर के स्टेशन रोड में जिंदल प्लाजा के पीछे आज संध्या 6:15 बजे से आशीर्वाद भजन उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें देश के प्रसिद्ध राजस्थान राज्य के खाटू श्याम की नगरी से परम पूज्य महंत मोहन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में उनके पौत्र श्यामलीन भक्त शिरोमणि महंत आलू जी महाराज, महाराज श्री जितेंद्र जी, महाराज श्री श्याम सिंह जी के शुभ आशीर्वाद, योगेंद्र सिंह चौहान, सीकर राजस्थान के प्रसिद्ध गायक नेमीचंद शर्मा, श्रीधाम वृंदावन की ब्रज रसिक महारानी सखी जी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे‌,आयोजक परिवार मांगेराम मानस अग्रवाल सक्ती के सदस्य श्याम प्रेमी मानस अग्रवाल ने बताया कि 4 अप्रैल को आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम को लेकर भव्य रूप से तैयारियां की गई है, एवं पवित्र बाबा खाटू श्याम की नगरी से आगंतुक जनों का शहर सहित पूरे क्षेत्र के श्याम भक्तों की ओर से जोरदार स्वागत- अभिनंदन किया जाएगा, साथ ही इस भजन उत्सव कार्यक्रम में भी बाबा श्याम के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति होगी
मानस अग्रवाल ने बताया कियह शहर वासियों के लिए एक गौरव का अवसर होगा जब बाबा खाटू श्याम की नगरी से प्रतिष्ठितपरिवार के सभी सदस्य एक साथ बाबा श्याम के दरबार के मंच पर हम सभी कोआशीर्वाद प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे,आयोजक परिवार के मांगेराम अग्रवाल एवं मानस अग्रवाल सहित श्याम प्रेमियों ने समस्त धर्म प्रेमियों को सपरिवार एक आशीर्वादकार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है । सक्ती शहर में समय-समय पर होने वाले बाबा श्याम के भजनों के कार्यक्रम में जहां प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं, तो वही आशीर्वाद कार्यक्रम को लेकर भी श्याम प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।