सक्ती

30 मार्च को रामनवमी पर्व पर सिद्ध श्री हनुमान मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा


बाइक रैली, आयोजन समिति ने करी सभी राम भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

सक्ती ‌। भगवान श्री रामचंद्र जी की भक्ति एवं आस्था को लेकर जहां राम भक्तों की भीड़ मची हुई है,तो वही सक्ती में हिंदू नववर्ष के मौके पर भी पूरा क्षेत्र जय जय श्री राम के श्री घोष से गुंजायमान हो उठा था, तथा यही श्री घोष की धुन 30 मार्च को भी शक्ति में नजर आएगी जब शहर के धर्म प्रेमी नव युवकों एवं समितियों ने 30 मार्च को रामनवमी के पुनीत मौके पर शहर के थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर से शक्ति शहर का भ्रमण करते हुए श्री पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हरेठी तक भव्य बाइक रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन किया है, तथा आयोजन समिति ने बताया कि इस यात्रा में लगभग 500 मोटरसाइकिल शामिल होंगी तो वही शोभायात्रा के दौरान वाहनों पर शहर के प्रत्येक परिवारों से नागरिक बंधु अपने छोटे-छोटे बच्चों को भगवान श्री रामचंद्र जी के रूप में सुसज्जित कर उन्हें वाहन पर अवश्य बताएं तथा रामनवमी पर्व पर भी सभी घरों में दीयों की रोशनी करें एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की आराधना करें वही रामनवमी को लेकर जगह-जगह वृहत रूप से तैयारियां की जा रही है एवं राम नवमी का पर्व इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां चल रही हैं।