सक्ती

जैजैपुर के गौरी कन्या मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

जैजैपुर‌। महाशिवरात्रि का त्योहार शनिवार को पूरे नगर पंचायत जैजैपुर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। शिवालयों में दिनभर जल व दूध से अभिषेक के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई। दिन में भजन-कीर्तन व महाआरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर शिवलिंग पर बिलपत्र, धतूरा आदि चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की। नगर के आराध्य देव गौरी कन्या मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस मौके मंदिर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चले। गौरी कन्या मंदिर समेत शिवालयों में श्रद्धालुओं ने महादेव को बिल्व पत्र, दुग्ध, जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। आज मंदिरों में दिन भर भजन कीर्तन होते रहे तथा भक्तों का तांता लगा रहा।