8 से 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड को अपडेट कराने की अपील

सक्ती कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी, एनआरसी, लैब टेस्ट की जानकारी नियमित कराए उपलब्ध, आमजन के स्वास्थ्य सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान – कलेक्टर पन्ना
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही पर तत्काल हो कार्यवाही- कलेक्टर
कलेक्टर ने सभी विभागों को जिले के विकास में आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करने के दिए निर्देश
सक्ती । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक दिवस ओपीडी, एनआरसी, आईपीडी, लैब टेस्ट, चिरायू टीम के दौरे की जानकारी तथा निर्धारित बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर पन्ना ने सभी चिकित्सकों को मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइंया लिखने तथा आमजन की स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 8 से 10 वर्ष पूर्व बने सभी आधार कार्ड को अपडेट कराया जा रहा है। जिससे शासन के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ लेने में हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। कलेक्टर ने जिले के सभी आमनागरिकों से आधार सेवा केन्द्रों में जाकर आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील की है। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों को जिले के विकास में आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने समय-सीमा की बैठक में उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों को समय सीमा के लंबित प्रकरणों की अद्यतन जानकारी सहित उपस्थित होने कहा। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को आमजनता की समस्याओं और प्राप्त होने वाली शिकायतों सहित समय सीमा के लंबित प्रकरणों को पूरी तरह गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। सक्ती कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले के सभी हॉस्टल-छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर ने एसी ट्राइबल से हॉस्टल-छात्रावासों में बच्चों को बढ़ाने में जोर दिया। कलेक्टर ने जिले में ऐसा कोई पारा, मोहल्ला या गांव जहां बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध ना हो पायी हो उसकी जानकारी उपलब्ध कराने तथा ऐसा कोई स्थल पाये जाने पर वहां बिजली कनेक्शन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने रीपा के तहत चल रहे कामों की जानकारी सभी जनपद सीईओ से ली। कलेक्टर पन्ना ने कहा जो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लापरवाही कर रहे है उन पर तत्काल कार्यवाही हो। उन्होंने जिले के नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों की संख्या की जानकारी लेते हुए उन्हें गोधन विक्रय के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट, निर्माण कार्य, पशुपालकों का 100 प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री कराने, गोमूत्र खरीदी, गोबर विक्रेता की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन वितरण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, आयुष्मान कार्ड, हाट बाजार क्लीनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, पोषण पुनर्वास केंद्र, जाति प्रमाण पत्र, लोक सेवा गारंटी, धन्वंतरी योजना, मनरेगा, विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम बीरेन्द्र लकड़ा, एसडीएम रजनी भगत, एसडीएम पंकज डाहिरे, एसडीएम दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।