सक्ती

सुनसान इलाके में बना है केरीबंधा का स्वास्थ्य केंद्र जहां रात में जाने से खौफ में आ जाते है लोग वहा पहुंची सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना

सक्ती ‌। सक्ती से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित है ग्राम केरीबंधा जहां स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है ग्राम के दूर तलाब के पार में इस स्वास्थ्य केंद्र आज भी बिजली नहीं पहुंची है और न यहा पानी की सुविधा है जब सक्ती कलेक्टर के संज्ञान में ये बात आई तब वें रात में ही इस स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई ।
स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए तलाब के पार में धंसा हुआ सीसी रोड था जो की पूरी तरह से सुनसान और अंधेरे के आगोश में था ड्राइवर भी मुश्किल हालात में वाहन चला रहा था डर इस बात का था कि कही वाहन का पहिया सड़क से हटता तो सिधे वाहन तालाब में जा धंसता जैसे तैसे वाहन स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा । जहां घोर अंधेरा था न स्वास्थ्य केंद्र भवन में बिजली सप्लाई थी ना ही बाहर ऐसे में भला कोई बीमार यक्ति या गर्भवती माता कैसे इस स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचे ।
कलेक्टर ने इस परिस्थित को देख तुरंत ही वापस ग्राम के बस्ती में आकर पैदल भ्रमण किया, ग्राम के प्रतिनिधियों और ग्राम के महिलाओं बच्चों के साथ मिलकर ग्राम में स्थित समुदायिक भवन का निरीक्षण किया और इसी समुदायिक भवन में स्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने हेतु सभी ग्राम वासियों से बात की । पूरे ग्रामवासी कलेक्टर की बात सुनकर भावुक हो गए और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राम के बस्ती के अंदर स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने का निर्णय किया।
कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के इस जज्बे को पूरे ग्राम वालो ने सलाम किया । ग्राम के महिला और बच्चे जब कलेक्टर के साथ फोटो खिंचाने का आग्रह किया तब कलेक्टर के कहा की पहला सफल प्रसव इस ग्राम में होगा उस दिन मैं आऊंगी और प्रसव से होने वाले नवजात बच्चे को साथ में लेकर हम पूरे ग्राम वासी फोटो खिचाएंगे ।कलेक्टर की इस जवाब से पूरा ग्राम प्रफुल्लित हो उठा और सभी ने हाथ उठा कर कलेक्टर को विदाई दी ।
साथ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।