जांजगीर चांपासक्ती

बासीन से देवगांव और रनपोटा जाने वाला सड़क टूटा पड़ा है

बासीन से देवगांव और रनपोटा जाने वाला सड़क टूटा पड़ा है kshititech

सड़क पर रोड़े पड़े होने के साथ-साथ बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं

सक्ती ‌। बासीन से देवगांव तक जाने वाला रोड पूरी तरह से टूट हो चुका है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है।इससे उनमें रोष है।
बता दें कि बासीन से देवगांव रनपोटा तक जाने वाली सड़क बिल्कुल टूट चुकी है। इस सड़क की लंबाई लगभग 500 मीटर के करीब है। इस पर बारह गांव पड़ते हैं, लेकिन फिर भी इस सड़क की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर कई गांव पड़ते हैं, जिससे यहां दिन भर आवाजाही रहती है। पूरी सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़े होने के साथ-साथ बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं, जिससे इस सड़क पर आए दिन बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि राज्य सरकार का बेहतर सड़कें देने का दावा फेल साबित हो रहा है। देवगांव के गांवों को जाने वाली सड़कों का हाल एकदम खस्ता है। उन्होंने बताया कि उनके गावं की सड़क गांव बरसात के समय से ही टूटी है, जिसकी तरफ न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही संबंधित विभाग का। प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें परेशानी भुगतनी पड़ रही है।
उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने सड़क बनाया लेकिन पानी बहाव ज्यादा होने की जानकारी के बाद भी ध्यान नही दिया और पहले बरसात में ही रोड़ और पुल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए तीन साल बाद आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। और संबंधित विभाग ने न ही कोई बेरिकेड्स लगाया ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के टूटने के बाद भी शासन प्रशासन के अधिकारी इस सड़क पर गुजरते है लेकिन किसी ने भी पहल नही किया। अगर कोई भी राहगीर वाहन चलाते थोड़ा सा भी अवसाधानी पूर्वक चलाते है तो निश्चित ही दुर्घटनाओं की शिकार हो सकते है लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे जल्द से जल्द इस रोड का निर्माण कराएं।

वर्जन
पूर्व में जो भी अधिकारी रहे है उनको ध्यान देना था अभी हम आये हुए है बेरिकेड्स लगाने के लिए प्रयास जारी है और स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण किया जावेगा
राकेश दुवेदी
एसडीओ
लोक निर्माण विभाग सक्ती