छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर की सक्ती जिला इकाई का हुआ गठन, जिलाध्यक्ष बने रमेश चंद अग्रवाल



यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की स्वीकृति से की गई घोषणा, जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने कहा- सक्ती जिले में होगा पत्रकारों का मजबूत संगठन
सक्ती जिले के चार विकासखंडों में बनाए जाएंगे यूनियन के नए सदस्य, निर्धारित फार्म भरकर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं पत्रकार साथी
सक्ती । छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रकारों के सबसे सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर की नवगठित जिला इकाई सक्ती की बैठक 25 दिसंबर 2022 स्टेशन रोड सक्ती स्थित गिरिराज रेन बसेरा में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम रायपुर की स्वीकृति से नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा जिला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने करी, बैठक का शुभारंभ भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ,बैठक में प्रमुख रूप से श्यामसुंदर अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल (कांट्रैक्टर ), रमेश चंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, शम्स तबरेज पप्पू खान, मोहनलाल देवांगन,मोहन अग्रवाल,नरेश मित्तल, कमल अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल द्वारा घोषित सक्ती जिले की कार्यकारिणी में चार विकासखंडों को शामिल किया गया है जिसमें सक्ती,जैजैपुर,मालखरौदा एवं डभरा प्रमुख हैं।
सक्ती जिले की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य-संरक्षक गण में श्यामसुंदर अग्रवाल, अमरलालअग्रवाल(कॉन्ट्रेक्टर),जिलाध्यक्ष-रमेश चंद अग्रवाल,जिला महासचिव- अजय कुमार अग्रवाल,जिला कोषाध्यक्ष-शम्स तबरेज (पप्पू खान),जिला उपाध्यक्ष- सुनील जिंदल बाराद्वार, मोहन अग्रवाल सक्ती, कविशरण वर्मा (आमनदुला), अजीत पांडेय (चंद्रपुर),सचिव- मनोज अग्रवाल(जैजैपुर), मोहन देवांगन सक्ती,बजरंग अग्रवाल (चिंटू ) सक्ती,सह सचिव-चंद्रकुमार शर्मा (चंदन) सक्ती, कमल अग्रवाल(खुशबू गारमेंट्स),प्रतीक जिंदल
विधिक सलाहकार-पंडित कमलेश्वर प्रसाद चौबे,जिला कार्यसमिति सदस्य- नरेश कुमार अग्रवाल, अमीर कुमार बंजारे (मालखरौदा), मनीकुमार टंडन हसौद प्रमुख हैं।
जिला कार्यकारिणी की घोषणा के बाद जिला के नए पदाधिकारी/ सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं सभी ने जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया, वही संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि यूनियन द्वारा सक्ती जिले में भी समय-समय पर रचनात्मक एवं सेवा तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए तथा संगठन द्वारा प्रदेश स्तर पर जो पत्रकारों के हित में योजनाएं बनाई गई हैं, उसका नीचे स्तर तक प्रचार- प्रसार हो ताकि पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके, बैठक को संरक्षक अमरलाल अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सक्ती जिले में पत्रकारों का यह संगठन आने वाले समय में सभी ऊर्जावान पत्रकारों के सहयोग से मजबूत होगा एवं हम सभी पत्रकारिता के साथ-साथ राष्ट्रहित तथा क्षेत्र हित के लिए भी अपना सदैव सकारात्मक योगदान दें,
जिला अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने आगंतुक सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में शीघ्र ही सक्ती जिले की एक बड़ी बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में किया जाएगा तथा संगठन को मजबूत बनाने नए कार्यक्रम तथा नई कार्ययोजनाएं तैयार की जाएगी। वही सक्ती जिले के नए महासचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में पत्रकारों के इस यूनियन की सदस्यता प्रारंभ कर दी गई है, सक्ती जिले के अंतर्गत 4 विकासखंडों के पत्रकार साथी इसकी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं, सदस्यता के लिए जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल के मोबाइल नंबर- 09770114 444 या की महासचिव अजय अग्रवाल के मोबाइल नंबर- 09300694272 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, यूनियन का वार्षिक सदस्यता शुल्क 300/-रुपये निर्धारित किया गया है, पत्रकार साथी अपने संबंधित संस्थान का आईडी कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ निर्धारित फार्म पर भरकर सदस्यता ले सकते हैं, एवं अजय अग्रवाल ने जिला कार्यकारिणी के भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पत्रकार साथियों को इसकी जानकारी देकर सदस्य बनाने की बात कही तथा प्रथम बैठक में काफी उत्साह देखा गया।