सक्ती

आदिवासी विकास विभाग सक्ती में ईच्छुक गैर सरकारी संगठन एन.जी.ओ. और सी.एस.ओ. 25 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

सक्ती-   कार्यालय आदिवासी विकास विभाग सक्ती के तत्वाधान में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत एक महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य जिले के जनजाति क्षेत्रों में विकास एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है एवं जिले के 39 चयनित ग्रामों में शत प्रतिशत परिपूर्णता के साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं कोे जमीनी स्तर तक पहुँचाना है। अतः इच्छुक गैर सरकारी संगठनों (एन.जी.ओ.) सी.एस.ओ. कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सक्ती में दिनांक 25 अगस्त 2025 तक आवेदन आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।  इस हेतु जिला सक्ती से अनुभवी और समाजिक कार्य में रूची रखने वाले गैर सरकारी संगठनों (एन.जी.ओ), सी.एस.ओ एवं ग्राम स्तर पर अनुभवी संवेदनशील एवं ऊर्जावान वालिटिंयर का चयन के लिए आवेदन आमंत्रित कराया जा रहा है जिससे उन्हें इस अभियान में शामिल करते हुए आदिवासी समुदाय के विकास में वे अपना योगदान दे सकें। चयन के लिए संस्था का पेन कार्ड, संस्था का पंजीकरण प्रमाण पत्र (विभिन्न स्तर पर), विभिन्न क्षेत्रों ने किये गये कार्य का अनुभव प्रमाण-पत्र, ऑडिट रिपोर्ट (पिछले 5 वर्ष), यदि अन्य जिले में कार्य किये है तो कार्यादेश की छायाप्रति व प्रस्तुतिकरण आवश्यक होगा। इस अभियान के तहत चयन की प्रक्रिया शासन के निर्देशानुसार की जा रही है। अन्य किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सक्ती में संपंर्क किया जा सकता है।