सक्ती

भाजपा सक्ती से जिला मंत्री बने भवानी तिवारी

सक्ती- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव व प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय की सहमति से भाजपा सक्ती जिला अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह ग़बेल द्वारा भाजपा जिला पदाधिकारीयो की घोषणा की गई है, जिसमें भवानी तिवारी को जिला मंत्री बनाया गया है जिससे सक्ती क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है, इस पर भवानी तिवारी ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा एवं सच्चे लगन से पार्टी के दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनता की सेवा करता रहूंगा।