सक्ती
नहीं रहे पंडित भोमेश्वर प्रसाद तिवारी

सक्ती । खर्रीपारा दमऊ धारा निवासी पंडित भोमेश्वर प्रसाद तिवारी का 69 वर्ष की आयु में दिनांक 24/10/2022 दीपावली के दिन शाम को असामयिक निधन हो गया । वे छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव भोलाशंकर तिवारी के बड़े भाई और अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी के पिता थे । वे सेवा सहकारी समिति बरपाली कला के उपाध्यक्ष थे एवम् क्षेत्र के ख्याति बद्ध पंडित थे , इनकी अंतिम यात्रा में गांव तथा क्षेत्र के सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे । वे अपने पीछे अपने अनुज भाई निरंजन, कर्तिकेश्वर , बहन भगवती और कौशिल्या तथा पुत्र बबलू , पुत्रियां मीतू , ज्योति , मिंकी , पूनम , प्राची , पम्मी , पिंकू , प्रज्ञा और पोता पोती आशु , युग , आद्या, आराध्या ,को छोड़ कर चले गए।