कलेक्टर कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के लिए शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सक्ती- भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा “नशामुक्त भारत अभियान” (एनएमबीए) के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा आज मादक द्रव्यों के खिलाफ सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजन के क्रम में जिला कलेक्टर कार्यालय के विभिन आधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया साथ ही जिले के विभिन्न स्थलों पर भी शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर शपथ ग्रहण एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई। नशामुक्त भारत अभियान केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य सभी जिलों मे नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागरुक्ता लाना और समाज को नशा मुक्त बनाना है इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर पर जिला पंचायत सीईओ वासु जैन,अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।