सक्ती
अवैध चखना सेंटर पर आबकारी व नगरपालिका टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर हटाया चला बुलडोजर

सक्ती – शहर के बुधवारी बाजार में संचालित अवैध चखना सेंटरो पर आबकारी विभाग व नगरपालिका टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से हटाया है । आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर संचालकों और सार्वजनिक स्थल पर मदिरा पान करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाती रही हैं ,पर अवैध चखना सेंटर संचालकों द्वारा बार बार केस दर्ज होने के बाद भी पुनः कुछ दिनों के बाद चखना सेंटर संचालित किया जा रहा था। इस पर आबकारी विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा बुधवारी बाजार में संचालित अवैध चखना सेंटरो पर कार्रवाई की गई है। संयुक्त टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल और नगर पालिका सक्ती से सब इंजीनियर तारकेश्वर नायक सहित स्टाफ मौजूद रहा।