नव-पदस्थ डीईओ सक्ती डॉ. कुमुदिनी वाघ द्विवेदी द्वारा शा. उ. मा. वि. किरारी (बालक ) का आकस्मिक निरीक्षण

सक्ती । अपने पदस्थापना के साथ ही जिले में नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती, डॉ. (श्रीमती) कुमुदिनी वाघ द्विवेदी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किरारी (बा.) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदया ने विद्यालय प्रारंभ होते ही प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ के साथ सहभागिता की ।
प्रार्थना सभा के पश्चात बच्चों, शैक्षिक समन्वयकों एवं शिक्षकों द्वारा पुष्पमालाओं, आरती एवं बुके के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी महोदया का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. द्विवेदी ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय आने तथा प्रत्येक कालखंड में पढ़ाए जाने वाले विषयों को ध्यानपूर्वक सुनने एवं समझने के लिए प्रेरित किया।
सत्र 2024–25 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय स्तर पर उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र हरीश यादव एवं छात्रा कुमारी सुनयना को महोदया द्वारा बुके भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इसके उपरांत डीईओ महोदया ने विद्यालय परिसर में पर्यावरण जागरूकता के अंतर्गत ” एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। उन्होंने इसे मातृ सम्मान और प्रकृति संरक्षण की एक भावनात्मक पहल बताया ।
निरीक्षण उपरांत डीईओ महोदया ने विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ के साथ एक बैठक आयोजित की । बैठक में बुक स्कैनिंग, वृक्षारोपण, ” एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान की प्रगति, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, गत वर्ष के परीक्षा परिणामों की समीक्षा, विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री के. वी. रमन सहित संस्था के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे । प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में आर. पी. साहू, कमल टोप्पो, सुरेश श्रीवास, श्रीमती अल्पना सिंह, श्रीमती ललिता राठौर, श्रीमती रश्मि मंडल, डी. के. साहू, श्रीमती निर्मला कंवर, नवीन चंद्र राठौर, के. आर. रात्रे, पी. एल. रात्रे, संतोष राठौर, श्रीमती सी. बी. कुमारी, श्रीमती दुखनी बाई, महेंद्र सिंह राठौर, श्रीमती उज्ज्वला राठौर एवं राकेश सिदार की विशेष उपस्थिति रही ।