कुमुदिनी बाघ द्विवेदी सक्ती जिले की नई शिक्षा अधिकारी होगी

सक्ती – छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर के अवर सचिव ने 10 जुलाई 2025 को एक आदेश जारी कर प्रदेश के 183 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रभावित हुए हैं,तो वहीं शक्ति जिले की नई जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदनी बाघ द्विवेदी होगी, द्विवेदी वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली विकासखंड- रायगढ़ में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है, तथा उन्हें शक्ति जिले का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है,तो वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेरीखेड़ी विकासखंड-सरसींवा में प्राचार्य के पद पर पदस्थ डॉक्टर एन के अग्रवाल को प्रतिनियुक्ति पर राज्य शिक्षा आयोग के सचिव के पद पर नियुक्त किया है,ज्ञात हो की कुमुदिनी बाघ द्विवेदी इससे पूर्व भी जांजगीर चांपा जिले की जिला शिक्षा अधिकारी भी रह चुकी हैं