सक्ती

सक्ती में मनाया गया मोहर्रम का त्योहार मुस्लिम समाज द्वारा

सक्ती में मनाया गया मोहर्रम का त्योहार मुस्लिम समाज द्वारा kshititech

सक्ती –  सक्ती में मोहर्रम का त्योहार पारंपरिक श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस पवित्र अवसर पर मस्जिद में शोहदाय कर्बला की सभाएं आयोजित कीं, जहां श्रद्धालुओं ने अपने मुरीदाना अंदाज में अकीदत और एहसानों का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, मस्जिद के सामने भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने लंगर एवं शरबत का इंतजाम किया गया इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया मोहर्रम को हसन हुसैन की शहादत के बारे में बताया गया इन्होंने इस्लाम के लिए अपनी और परिवारों की शहादत देकर इस्लाम को आगे बढ़ाया इन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी उनकी शहादत को याद करते हैं अपनी श्रद्धा और प्रेम के साथ मोहर्रम के इस अवसर को बड़े आदर और सादगी से मनाया। मुस्लिम समाज ने इस त्योहार के जरिए एकता, सद्भाव और अपने महान इतिहास की यादें ताजगी के साथ याद की।