युक्तियुक्तकरण के तहत शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नगरदा को मिला जीवविज्ञान का शिक्षक

सक्ती – शासन के युक्तियुक्तकरण की पहल से जिले में शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो रही है। साथ ही विद्यार्थीयों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा भी मिल रही है। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नगरदा में युक्तियुक्तकरण की पहल के पहले जीवविज्ञान के शिक्षक नही थे। उक्त विद्यालय में जीवविज्ञान विषय का शिक्षक ना होने के कारण शिक्षण प्रदान करने में कठिनाई होती थीं, अब युक्तियुक्तकरण से जीवविज्ञान विषय के शिक्षक की पदस्थापना शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नगरदा में हुई है। इससे विद्यार्थियों को संतुलित ढंग से शिक्षण उपलब्ध हो रहा है। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नगरदा के प्राचार्य छतराम सिदार ने बताया कि अब जीवविज्ञान विषय के शिक्षक की व्यवस्था हो जाने से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल रही है और इससे परिणाम भी गुणवत्तापूर्ण आएंगे। उन्होने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।