सक्ती
ब्लेड से युवक को घायल करने वाला आरोपी को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती – सक्ती पुलिस ने युवक कमलेश यादव को ब्लेड से मारकर घायल करने वाले आरोपी देवेंद्र उर्फ गोजो सतनामी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 296, 351(3), 115(2), 118(1) के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी, सक्ती के वार्ड नं 17 का रहने वाला है. दरअसल, सोंठी के कमलेश यादव ने बताया कि सोंठी फाटक के पास देवेंद्र उर्फ गोजो सतनामी गाली-गलौज कर रहा था, जिसे मना किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोपी ने हाथ में रखे ब्लेड से मारकर उसे घायल कर दिया. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. फिर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ गोजो सतनामी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.