01 नवम्बर से प्रारम्भ होगी धान ख़रीदी, उससे पहले माँगों को पूरा करने की माँग

सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने माँगों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली
सक्ती । सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला सक्ती के द्वारा रैली निकालकर धान खरीदी संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा है। जिला सक्ती अंतर्गत कुल 98 सहकारी समितियों संचालित हैं जिसमें लगभग 450 कर्मचारी कार्यरत हैं। शासन द्वारा 1 नवंबर 2022 से धान खरीदी का कार्य होना है जिनकी समितियों द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं परंतु जिले में धान खरीदी को लेकर पहुंचे समस्याएं समिति कर्मचारियों को है जिसका निराकरण करते हुए मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की गई है। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा ने बताया कि धान खरीदी वर्ष 2021-22 में धान खरीदी उठाओ एवं मिलान का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसकी कमीशन एवं प्रोत्साहन राशि अभी तक समितियों को प्राप्त नहीं हुई है इसे शीघ्र दिलाई जावे जिससे समिति कर्मचारियों का दीपावली पर्व के पूर्व वेतन मिल सके।
सुखत व धान के उठाव के लिए प्रभारी को एवं समिति को जवाबदार ना माना जावे
इसी प्रकार सक्ती सहकारी बैंक अन्तर्गत अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर ने बताया कि धान खरीदी प्रासंगिक एवं प्रशासनिक व की राशि समितियों को 12 रुपये प्रति क्विंटल दी जाती है जिसे बढ़ाकर 32 रुपए प्रति क्विंटल दी जावे। इसी प्रकार धान खरीदी केंद्रों में समितियों के कर्मचारियों को ही नियुक्त किया जावे। समिति कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्य समितियों में न किया जावे। सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपने मांग पत्र के माध्यम से बताया है कि धान खरीदी केंद्रों में बफर लिमिट को समाप्त करते हुए 72 घंटों के अंतर्गत धान का उठाव किया जावे ,समय अवधि पर उठाव नहीं होने की स्थिति में सुखत एवं धान के उठाव के लिए खरीदी प्रभारी एवं समिति को जवाबदार ना माना जावे।
संघ के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करते हुए ही धान खरीदी का कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। इस अवसर पर महासचिव शब्बीर सूर्यवंशी, कोमल प्रसाद चंद्रा, सुशील कुमार राठौर, उदित चंद्रा, श्याम लाल साहू, पितांबर निषाद ,रितेश, विजय पांडे, सोमनाथ, पुष्पेंद्र सिंह, देशमुख शुक्ला, भागवत चंद्रा, छत्रपाल श्रीवास,अरविंद तिवारी, मोहन नामदेव, सुरेश सिदार, कूसत चंद्रा, दाताराम राठौर, हर प्रसाद कश्यप, शिवकुमार साहू, विष्णु प्रसाद वैष्णव, बुद्धेश्वर साहू, अरुण कुमार साहू, दिलीप कुमार जांगड़े, गजेंद्र चंद्रा, पुरुषोत्तम बरेठ , प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, रूपेंद्र जायसवाल, कृष्ण कुमार साहू, हुलेश्वर राठौर, रामेश्वर गबेल, खगेश्वर पटेल, मीनाक्षी यादव, लकेश्वर राठौर, नोरेंद्र राठौर, परमानन्द जायसवाल, बलवंत महंत, महेत्तर साहू, संतोष गाेंड, कान्हा शुक्ला, सूर्यकांत पांडेय, तोष कुमार देवांगन, गोपेन्द्र राठौर, प्रभात जायसवाल, छवि जायसवाल, रूप नारायण राठौर, पीताम्बर श्रीवास, पीताम्बर केवंट सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।