युवक कॉग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर किया आयोजन


दुनिया झुकती हैं झुकाने वाला चाहिए –गिरधर जायसवाल
सक्ती । अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर युवक कॉग्रेस द्वारा स्थानीय स्व श्री बिसाहू दास महन्त उद्यान में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुचने वाले दूरदर्शी नेता है कॉग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं के लिये एक आदर्श है जाति गत जनगणना जो देश की मंशा थी आवाज बुलंद किया और भाजपा सरकार जो लगातार विरोध करते आयी हैं बात माननी पड़ी औऱ केंद्र सरकार को बात ने जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया श्री जायसवाल ने कहा कि दुनिया झुकती हैं झुकाने वाला चाहिए विधायक प्रतिनिधि समर पिंटू ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी भारत के आने वाले कल का भविष्य है जिला कॉग्रेस कमेटी के महामंत्री सरपँच अमित राठौर ने कहा कि देश के ज्वलंत मुद्दों को हमेशा उठाया औऱ उनके सच्चाई औऱ सहनशीलता के कारण देश दुनिया मे लोकप्रिय हैं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महबूब खान ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर राष्ट्र निर्माण में अग्रसर रहने की कामना की इस अवसर पर पार्षद सन्तोष लाला सोनी अमीर अग्रवाल विजय बहादुर गहरवाल युवक कॉग्रेस अध्यक्ष रोहित यादव उमेश यादव एन एस यू आई नागेश दिनकर रामेश्वर भारद्वाज सचिव पटेल धनराज भारद्वाज शिव प्रसाद रात्रे नन्दकुमार जांगड़े बरत राम पप्पू हरवंश बसन्त दिनकर सुनील कुमार जीतू चौहान संजय यादव केशव साहू रेशम लाल यादव सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।