सक्ती

वृक्ष है तो जल है और जल है तो जीवन है, इसलिए जीवन संरक्षण हेतु वृक्ष लगाएं

सक्ती – वृक्ष है तो जल है और जल है तो जीवन है, इसलिए जीवन संरक्षण के लिए वृक्ष लगाएं, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला हॉस्पिटल सक्ती में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बताते हुए कहा कि बढ़ती तपिश से बचने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है। इन पलों में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कृपाल सिंह कंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एक आवश्यक एवं पुनीत प्रयास है जिसके लिए मानवाधिकार संगठन साधुवाद का पात्र है तो वहीं आचार्य कौशलेंद्र ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ पौधों का संरक्षण एवं रख रखाव सबका कर्तव्य है जिसे हमारा संगठन भलीभांति निभा रहा है।
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला समिति के द्वारा पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ,महिला अध्यक्ष कांता यादव, अनिता पटेल, मांडवी साहू, डीकेश्वरी बरेठ, प्रेमलाल गबेल, पालूराम चंद्रा, संतोष सारथी, शिवनाथ बरेठ, योम लहरे, उदय मधुकर, महेंद्र कर्ष आदि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में जिला हॉस्पिटल परिसर में फलदार कटहल, जामुन एवं फलदार गुड़हल के पौधों का रोपण किया गया।