कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

सक्ती – जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में आज तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम ठठारी निवासी आलोक कुमार सोनवानी ने भोथिया तहसील के सभी किसानों के लिए किसान फॉर्मर किसान पंजीयन करवाने के सम्बन्ध मे, तहसील जैजैपुर ग्राम आमाकोनी निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास ने रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में, ग्राम सकरेली (बा.) निवासी अनिरुद्ध कुमार पांडेय ने रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में, तहसील अडभार ग्राम सेरो निवासी शिव कुमारी ने निजी भूमि में ऑनलाइन नाम जुड़वाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया ग्राम ठठारी निवासी भगवती देवी कर्ष ने जमीन बटवारा की निराकरण के सम्बन्ध में, तहसील अडभार ग्राम अंडा निवासी गीताराम भारद्वाज ने ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति जारी किये जाने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा ग्राम सुखापाली के समस्त ग्रामवासियों ने छपोरा डभरा मुख्य सड़क मार्ग बनाने के सम्बन्ध में सहित विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।