सक्ती

मालखरौदा की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब कारोबारी पर आबकारी वृत्त

सक्ती – सक्ती कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो  के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर  नोहर सिंह ठाकुर सर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी  नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में  आज दिनांक 23/05/25 को  ग्राम कुरदा में प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम  कुरदा थाना मालखरौदा निवासी नंदराम जांगड़े पिता सखाराम  के रहवासी मकान की विधिवत् सूक्ष्मता से जांच करने पर रसोई कमरे से एक पीले रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी 05 ली, एक दो लीटर क्षमता वाली हरे रंग की प्लास्टिक बॉटल में भरी 02 ली ,एक दो लीटर क्षमता वाली अल्पपारदर्शी प्लास्टिक बॉटल में भरी 02 ली कुल मात्रा 09 लीटर  हाथभट्टी महुआ शराब बरामद व दो प्लास्टिक बोरियों में 40 कि ग्रा महुआ शराब बनाने योग्य महुआ लाहन बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया ।