सक्ती

सक्ती की अग्रसेन सेवा संघ द्वारा गौ सेवा समिति को गौ सेवा वाहन सौपा गया

सक्ती की अग्रसेन सेवा संघ द्वारा गौ सेवा समिति को गौ सेवा वाहन सौपा गया kshititech

सक्ती –    सक्ती शहर में 16 मई को बालक हाईस्कूल परिसर में गौ माता की सेवा के लिए उपचार वाहन का लोकार्पण किया गया, यह वाहन सक्ती शहर के अग्रसेन सेवा संघ के द्वारा जन सहयोग से क्रय की गई एवं क्रय करने के बाद इस वाहन को सुसज्जित एवं घायल गौ माता की सेवा के लिए उसे उसके अनुरूप बनवाकर सक्ती की गौ सेवा समिति को संचालन के लिए सौपा गया, बालक हाईस्कूल मैदान में आयोजित लोकार्पण समारोह के दौरान अग्रसेन सेवा संघ सक्ती एवं गौ सेवा समिति सक्ती के सभी सदस्य मौजूद रहे तथा इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने अग्रसेन सेवा संघ की इस पहल पर उनका साधुवाद ज्ञापित किया, तो वही गौ सेवा समिति ने भी कहा कि आज जिस विश्वास के साथ उन्हें गौ माता की सेवा के लिए एवं घायल गौ माताओ को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए यह नई वाहन खरीद कर संचालन के लिए सौंपी जा रही है,वे पूरी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेंगे एवं यह एक बहुत बड़ी अनुकरणीय पहल है, वही इस अवसर पर अग्रसेन सेवा संघ के सदस्यों ने भी बताया कि शहर के दानदाता सेवाभावी गौ माता के भक्तों के सहयोग से यह वाहन ली गई है, तथा इस अवसर पर हम उन सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अग्रसेन सेवा संघ की आग्रह पर आगे आकर मुक्त हस्त से इस वाहन के लिए अपना सहयोग प्रदान किया, जिससे आज यह वाहन क्रय कर संचालन के लिए सौंपी जा रही है, वहीं इस अवसर पर विधिवत्त पूजा अर्चना की गई साथ ही वाहन को आकर्षक फूलों से भी सुसज्जित किया गया था,वाहन के लोकार्पण के बाद गौ सेवा समिति सक्ती के सदस्यों ने पूरे शहर में वाहन में सवार होकर गौ माता की जय, अग्रसेन भगवान की जय के श्री घोष के साथ एक फेरी लगाई तथा कहा कि अब आने वाले समय में प्रमुख मार्गो तथा नेशनल हाईवे सड़कों पर घायल होने वाली गौ माताओ को उपचार के लिए वाहन की दिक्कत नहीं होगी, इस अवसर पर आगम तो सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया एवं सेवाभावी, दानदाताओं के सम्मान में चाय- बिस्कुट की भी व्यवस्था की गई।